पूर्व राज्य कर्मचारी पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड को संदेशः प्रजापति नौटियाल
देहरादून।
विषय===विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर बड़ चढ़ कर सहयोग करने के सम्बन्ध मे l
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में प्रदेश के समस्त जनपदों के पूर्व राज्य कर्मचारी संगठनों से अपील है कि वे माननीय प्रधान मंत्री जन कल्याण कारी योजना प्रचार प्रसार अभियान में सक्रिय भूमिका निभा कर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर अपने अपने गांव जनपद/और पञ्चायत स्तर पर सहयोग करे ताकि जनता तक जन कल्याण कारी योजना ओ की जानकारी सही और आसानी से पहुचाई जा सके l
जिला स्तरीय विभाग सभी अपने अपने विभाग द्वारा चलाई गई केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पोषित योजना ओ की जानकारी वर्तमान में संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव गांव में दे रहे है हम सभी पूर्व राज्य कर्मचारी इस अवसर पर आयोजित संकल्प यात्रा के साथ मिलकर जन कल्याण कारी योजना ओ की जानकारी देने में सहयोग करें l
Uttrakhand राज्य प्राप्ति में राज्य कर्मचारी. पूर्व सैनिकों पूर्व राज्य कर्मचारी यो का विषेस सहयोग रहा है l
Uttrakhand को और अधिक विकसित करने में भी कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग चाहिए l
देश के गौरव शाली और यशस्वी प्रधान मंत्री जी की जन कल्याण कारी योजना ओ से न केवल उत्तराखण्ड राज्य बल्कि पूरा भारत विकास की ओर बढ़ रहा है l
अतः आप सभी पूर्व राज्य कर्मचारी ओ और/ पूर्व सैनिक संगठन से अपेक्षा की जाती है कि
संकल्प यात्रा में शामिल होकर लोगों को योजनाओं की
जानकारी देने में सहयोग करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है l
सभी की लंबित समस्याओं का जल्दी ही समाधान हो सकेगा और प्रदेश विकास की ओर बढ़ ता जायेगा l
प्रजापति नौटियाल
प्रदेश अध्यक्ष
पूर्व राज्य कर्मचारी प्रकोष्ठ
उत्तराखण्ड