प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूक अभियान के प्रदेश कार्यालय उत्तराखंड रायपुर में आज पूर्व सैनिक संगठन की बैठक आयोजित की गई।
देहरादून। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूक अभियान के प्रदेश कार्यालय उत्तराखंड रायपुर में आज पूर्व सैनिक संगठन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व सैनिक कर्नल अजय कोठियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। जिसमें विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सैनिक विनोद खंडूरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विनोद खंडूरी ने पूर्व सैनिक संगठन कर्नल अजय कोठियाल का पुष्प व शांल भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि हमारे सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं उत्तराखंड ने भी देश की रक्षा करने के लिए कई सैनिक दिए हैं उत्तराखंड भी अपनी भूमिका निभा रहा है।
इस मौके पर विनोद खंडूरी ने कहा कि हमारे पूर्व सैनिक संगठन लगातार उत्तराखंड के विकास के लिए अपनी भूमिका निभा रहा है पूर्व सैनिक संगठन को मिलकर एक-एक गांव गोद लेकर उसे गांव की दिशा और दशा सुधारनी चाहिए।
इस मौके दून डिफेंस कैरियर पॉइंट के डायरेक्टर जयंती प्रसाद नौटियाल मैं भी अपने विचार रखते हुए शिक्षा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व सैनिक भगत सिंह राणा ने भी अपने विचार रखें । इस मौके पर समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता नवीन परसली समाजसेवी बचन सिंह रावत पूर्व सैनिक विक्रम चौधरी जगदीश सेमवाल वह सैकड़ो पूर्व सैनिक एवं राज्य कर्मचारी संगठन मौजूद रहे।