मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के निर्देशन में स्वीप टीम के द्वारा चकराता विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम लोहारी का भ्रमण कर बैठक आयोजित की गयी
देहरादून ।.),मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के निर्देशन में स्वीप टीम के द्वारा चकराता विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम लोहारी का भ्रमण कर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार द्वारा की गयी। ग्रामवासी ग्राम लोहारी के डूब क्षेत्र में आने के कारण, ग्राम के समीप ही पूर्ण स्थापन की मांग कर रहे थे। ग्रामवासियों का कहना था कि यदि हमारी मांग नही मानी जाती है तो हम आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 का बहिष्कार करेगें। ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के विषय में विचार-विमर्श होने के उपरान्त चुनाव बहिष्कार की घोषणा वापस ली गयी एवं सर्वसम्मति से सभी को मतदान करने हेतु शपथ दिलवायी गयी। बैठक मे उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के मनमोहन बलोदी, मनोहर लाल अजुवाल तहसीलदार चकराता, पी0के0 वर्मा परि0 प्र0(अनुश्रवण) एवं संदीप बिडालिया परि0 प्र0(वित्त) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के साथ ग्रामवासी भाव सिंह तोमर, महेश तोमर एवं नरेश चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।