लक्ष्मी नारायण मंदिर औली रोड रायपुर मैं पंडित सुधीर सेमवाल के भजनों से भक्ति में झूम उठे भक्तगण

देहरादून। लक्ष्मी नारायण मंदिर औली रोड रायपुर मैं पंडित सुधीर सेमवाल के भजनों से भक्ति में झूम उठे भक्तगण आज श्री राम कथा नवमी के अवसर पर क्षेत्र के निवासियों के द्वारा व कथा व्यास पंडित श्री वेद प्रकाश मिश्रा व पंडित सुधीर सेमवाल के द्वारा पूजा पाठ भजनों का सुंदर भजनों के साथ शुभारंभ किया गया।

लक्ष्मी नारायण मंदिर औली रोड रायपुर पर चल रही श्रीराम कथा में पंडित सुधीर प्रसाद सेमवाल ने कहा कि रामकथा का आनंद तभी है, जब वक्ता और श्रोता दोनों सुर, लय, ताल मिलाकर कथा का रसपान करें। प्रेम प्रकट हो जाए तो परमात्मा खुद प्रकट हो जाएंगे। प्रेम के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। सेमवाल ने कहा रामकथा का महत्व हमेशा से है और आगे भी रहेगा। यह भगवान की लीला, चरित्र व गुणों की गाथा है। इसके श्रवण और कथन के प्रति हमेशा एक नवीनता का भाव बना रहता है।