लोकपर्व हरेला के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज
देहरादून। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीनस्थ राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर स्वच्छता पखवाड़े का आगाज किया गया जिसमें संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लेकर संस्थान परिसर की सफाई से इस मुहिम की शुरुआत की। संस्थान में 16 से 31 जुलाई तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ रांगड ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाकर स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी, निदेशक श्री अमित कुमार शर्मा ने कहा कि “मानव जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता हमारे आसपास के पर्यावरण को सुंदर बनाने के साथ ही हम सभी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ भी बनाती है।” स्वच्छता पखवाड़े के आगाज के साथ ही संस्थान में उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर सभी अधिकारियों, दिव्यांग छात्र-छात्राओँ व प्रशिक्षुओं द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी, निदेशक श्री अमित कुमार शर्मा, वरुण कुमार यादव, नीतू साहनी, अंजना भगत, चारू यादव, चेतना गोला, सिद्धार्थ रांगड सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।