अमित कुमार सिन्हा द्वारा फ्लैगऑफ किया गया
देहरादून। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से श्री अमित कुमार सिन्हा – विशेष प्रमुख सचिव खेल, उत्तराखंड शासन द्वारा उत्तराखंड के युवा व प्रतिभावान पर्वतारोही श्री अंकित कुमार भारती को राष्ट्रध्वज प्रदान करते हुए माउंट कांग्यात्से 1 व कांग्यात्से 2 को फतह करने हेतु फ्लैग ऑफ किया गया।
माउंट कांगयात्से 1 व कांगयात्से 2, उत्तर-पश्चिम भारत के हिमालय लद्दाख क्षेत्र में मारखा घाटी में स्थित दो जटिल शिखर हैं, जिसकी ऊंचाई 6250 मीटर व 6400 मीटर है।
इससे पहले इसी वर्ष पर्वतारोही श्री अंकित कुमार भारती ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची दुर्गम चोटी “माउंट किलिमंजारो” पर राष्ट धवज फहराकर देश का नाम रोशन किया ।
अंकित भारती उत्तराखण्ड एथलेटिक्स एसोशिएसन में टेक्निकल कमेटी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।
अंकित ने 2019 में बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स किया तथा इसके बाद 2021 में उन्होंने नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से एडवाँस माउंटेनियरिंग कोर्स ए ग्रेड के साथ पूरा किया और 2024 में सर्च एण्ड रेस्क्यू कोर्स नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से पूरा किया।
उनका अगला लक्ष्य 2025 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट- एवरेस्ट फतह करने का है।
इस फ्लैग ऑफ़ के अवसर पर श्री राजेश ममगांई – प्रिंसिपल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, श्री के जे एस कलसी – सचिव उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ व श्री मनीष रावत – ओलंपियन विशेष तौर पर उपस्थित थे।
अमित कुमार सिन्हा के साथ सभी ने अंकित भारती को अपने अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने की शुभकामनाएं दीं।