पहाड़ का उभरते क्रिकेटर प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड की अंडर 19 किक्रेट टीम में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

 

 

देहरादून डोईवाला।(संजय राठौर।)  प्रियांशु के पिता सेना से रिटायर हैं और अपने ही क्षेत्र डोईवाला के भनिया वाला में श्री राम क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं जिसमें आसपास के बच्चे क्रिकेट सीखने आते हैं

आज उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं भले ही क्षेत्र कोई भी हो वहां एक दो उत्तराखंड के युवा जरुर होंग

अब उत्तराखंड के युवा की खेलों में रुचि बढ़ती जा रही है उत्तराखंड की युवा खेलों में प्रतिभाग कर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं ऐसा ही ताजा उदाहरण है जिला रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक पट्टी लस्या त्यूंखर निवासी प्रियांशु पंवार , प्रियांशु का उत्तराखण्ड की अण्डर 19 क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज चयन हुआ जनपद में खुशी की लहर दौड पड़ी है। वे अब बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेण्ट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेल कर आए हैं। वीनू मांकड़ टूर्नामेण्ट में उत्तराखण्ड का पहला मैच हैदराबाद में 4 अक्टूबर को बिहार से हुआ।
जिसमें पांच मैच कराए गए पांच मैचों में से चार मैच उत्तराखंड की टीम ने जीते जिससे वह तीसरे नंबर पर आई प्रियांशु का चयन टीम राज्य टीम में होने पर गांव में खुशी का माहौल है ही फिलहाल प्रियांशु के पिता डोईवाला के भानियावाला व में निवास करते हैं और प्रियांशु के डोईवाला पहुंचने पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया प्रियांशु के पिता सेन सिंह पंवार ने कहा कि प्रियांशु अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिसमें प्रियांशु का नाम भी है। प्रियांशू पंवार के पिता सैन सिंह पंवार भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर उत्तराखण्ड राजस्व कर विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं। जबकि माता लक्ष्मी पंवार उद्यमी हैं तथा देहरादून, भानियावाला में उनकी श्रीराम क्रिकेट एकेडमी है इसके साथ ही वे अपना रैस्टोरेण्ट भी चला रही हैं।

 

प्रियांशू अपने माता पिता के साथ देहरादून में ही रह रहा है, और अपनी एकेडमी से ही क्रिकेट की बारीकियां सीख कर इस मुकाम तक पहुंचा है। इससे पूर्व वे अण्डर 16 में भी कैम्प तक गये थे। परन्तु उस समय उनका चयन टीम में नहीं हो पाया था। जिससे वे निराश थे लगातार प्रयास करते रहने से प्रियांशु का सिलेक्शन उत्तराखंड टीम में हो गया