जीवन मे भक्ति ज्ञान व वैराग्य का समावेश करती है -ब्रह्मऋषि पंडित दुर्गेशाचार्य उनियाल
, देहरादून ।नथुवावाला मे बुटोला परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास जी ने मानव जीवन मे भागवत का महत्व व महिमा पर प्रकाश डालते हुए जीवन का सही उद्देश्य भगवान की भक्ति प्राप्त करना है ,देवर्षि नारद जी व भगवान वेदव्यास जी का दिव्य संवाद व महाराज परीक्षित, और गौकरण की कथा के माध्यम से भागवत महापुराण की पावन महिमा बताई ,व्यास जी ने देव भूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत व भगवान के दर्शन व प्राप्ति के लिए कलियुग मे सुगम साधन पर प्रकाश डालकर करवा चौथ की महिमा बताई कि भारतीय सांस्कृतिक व धार्मिक विश्वास को हमारे देश की महिलाओ ने सुरक्षित रखा हुआ है, साथ ही कलश यात्रा का भी आयोजन हुआ, यह पावन कथा 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
इस अवसर पर यजमान परिवार श्री भरत सिंह बुटोला परिवार व आचार्य जगतराम उनियाल, कथा मंडप व्यवस्थापक पंडित अजय उनियाल जी पंडित आचार्य वासुदेव उनियाल जी , पंडित विजय प्रकाश जी व बहुत से भक्त गण उपस्थित रहे।