राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में किए जा रहे नवाचारों और उनकी सफलता की कहानियों को अन्य स्कूलों तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजधानी देहरादून के शिक्षा विभाग परिसर में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया
देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में किए जा रहे नवाचारों और उनकी सफलता की कहानियों को अन्य स्कूलों तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजधानी देहरादून के शिक्षा विभाग परिसर में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया है, जो 22 नवंबर को संपन्न होगा। इस बारे में उत्तराखंड की डीजी शिक्षा झरना कमठान ने कहा कि यह सेमिनार विद्यालय नेतृत्व में नवाचार और प्रभावी शैक्षणिक कार्यों पर केंद्रित है।
उन्होंने आगे बताया कि इस सेमिनार में उत्तर पूर्वी राज्यों के स्कूलों ने भी हिस्सा लिया है। इसके अलावा, विभिन्न राज्यों के स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाचार्य उत्तराखंड के शिक्षकों और छात्रों के साथ मिलकर अपने-अपने नवाचारी प्रयासों पर चर्चा कर रहे हैं।