पार्टनर ने ही रची हत्या की साज़िश, प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केस में चार गिरफ्तार

 

देहरादून। देहरादून के चन्द्रबनी क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की संसानीखेज़ हत्या का मामला सामने आया था प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि मृतक मंजेश की गला दबाकर हत्या की गयी थी हालांकि हत्या के क्या कारण हैँ यह बात साफ नही हो पा रही थी

पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की को cctv कैमरों के अवलोकन के बाद पहले आरोपी सचिन को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी सचिन ने हत्या करना स्वीकार किया गया वहीँ अपने दूसरे साथी अर्जुन के भी हत्या में शामिल होने की बात सीकार की गयी, आरोपी अर्जुन की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी अर्जुन को भी हरयाणा से गिरफ्तार किया गया

दोनों ही आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद यह बात प्रकाश में आयी कि यह पूरी हत्या की साज़िश एक अन्य आरोपी संजय उर्फ़ फ़ौजी द्वारा रची गयी थी, आरोपी संजय मृतक मंजेश के पार्टनर के रूप में भी काम करता था वहीँ एक ज़मीन की प्लॉटिंग में कमिशन के चलते इस हत्या की साज़िश को आरोपी संजय द्वारा अंजाम दिया गया, इसके अतिरिक्त एक और आरोपी अफ़ज़ल के इस पूरे मामले में संलिप्त होने की बात भी सामने आयी है जिसे कि हत्या के बाद मृतक मंजेश की गले की चेन और अंगूठी आरोपी संजय द्वारा बेचने के लिए दी गयी

कुल मिलाकर इस पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा 4 गिरफ़्तारियां की गयीं हैँ जिसमे दो आरोपियों अर्जुन और सचिन के खिलाफ हत्या और संजय और अफ़ज़ल के खिलाफ हत्या में शामिल होने की धाराएं लगा कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है