दरपान बोरा ने की भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग
डोईवाला
संजय राठौर
दरपान बोरा ने की भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग
कहा पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और लगातार सामाजिक कार्यों में भागीदारी रही है
आजकल नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं इसी बीच टिकट की दौड़ में नेता अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं डोईवाला में नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट सामान्य होने के बाद राजनीतिक दलों में दावेदारों की लाईन लगातार बढ़ रही है । ओर सभी दावेदार अपने अपने स्तर से टिकट को हासिल करने में में जुटे हैं। डोईवाला में भाजपा से किसान नेता दरपान बोरा भी सरकार से टिकट की मांग कर रहे है। दरपान बोरा एक किसान हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहे हैं। मिलनसार स्वभाव के दरपान बोरा सबका साथ सबका विश्वास में विश्वास रखने वाले नेता का राजनीतिक सफ़र आप भी सुनिए i