सभासद पद की निर्दलीय प्रत्याशी अंजना उनियाल ने चांदमारी वार्ड 19 में किया जनसंपर्क, मांगे अपने पक्ष में वोट
डोईवाला
संजय राठौर
नगर पालिका परिषद डोईवाला के सभासद पद की निर्दलीय प्रत्याशी अंजना उनियाल ने समर्थकों के साथ चांदमारी के वार्ड नंबर 19 में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनसे मुलाकात हुई और पूछा कि आप ने अकेले ही तहसील परिसर में पर्चा क्यों दाखिल किया समर्थकों के साथ क्यों नहीं । इसका क्या कारण था तो प्रत्याशी द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम मै अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के देहांत पर श्रद्धांजलि अर्पित करती हु । स्व.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्वर्गवास होने से देश को एक बहुत बड़ी क्षति पहुंची है।देश में 07 दिवसीय राष्ट्रीय शोक होने के कारण । शांतिपुर ढंग से अपना परचा दाखिल करने पहुंची । वहीं उन्होंने कहा कि 19 नंबर वार्ड की सम्मानित जनता द्वारा जो समर्थन मुझे मिल रहा है उनके इस विश्वास को मै सफल बनाऊंगी समर्थकों का कहना है कि हमने पिछली बार की सभासद को अपना वोट देकर जिताया था परंतु उन्होंने पूरे पांच साल तक वार्ड की ओर झांका तक नहीं ओर न ही किसकी कोई समस्या को हल किया सभासद पद की निर्दलीय प्रत्याशी अंजना उनियाल वार्ड 19 में व्यापक जनसंपर्क किया। इस मौके उन्होंने लोगों से समर्थन देने की अपील की। कहा कि नगर के विकास के लिए चुनाव चिन्ह जहाज पर मुहर लगाएं। इस दौरान लोगों ने भी उनकी बातों को ध्यान से सुना और समर्थन का भरोसा दिया। इस मौके पर उनके साथ अनेकों समर्थक भी थे। समर्थकों ने वार्ड नंबर 19 की सम्मानित जनता से संपर्क कर समर्थन मांगा।
चुनाव चिन्ह जहाज जहाज जहाज