मिलिट्री इक्विपमेंट की एक नई शुरुआत।
डोईवाला देहरादून।
अपने विस्तार में लगातार अग्रसर मिलिट्री इक्विपमेंट की एक नई शुरुआत।
हमारी भारतीय सेना के लिए समर्पित।
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी
~~~~~गया~~~~बिहार
मिलिट्री इक्विपमेंट जो की देहरादून स्थित माजरी ग्रांट डोईवाला में स्थित है ने
अपनी एक ब्रांच का शुभारंभ ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), गया (बिहार )मे किया।
इस मिलिट्री इक्विपमेंट आउटलेट डिस्प्ले में जिसमें हमारी भारतीय सेना में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रकार के टैक्टिकल ट्राउजर, रक्षक,बैगपैक, शूज, स्लीपिंग बैग्स,टैक्टिकल टी शर्ट, विंड चीटर,
सॉक्स, बालकलावा, ग्लव्स, स्वेटशर्ट , बेल्ट, जैकेट, पी कैपहेट, थर्मल टैक्टिकल ट्राउजर, यूनिफॉर्म रिफिल , रेन वेयर,
सभी प्रकार के उत्तम क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलेंगे जिसका उद्घाटन श्रीमती एवं एस.एस दहिया लेफ्टिनेंट जनरल [ एस एम ] [वी एस एम ]कमांडेंट द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट ब्रिगेडियर राजीव शर्मा, ब्रिगेडियर अजय शर्मा, कर्नल क्यू और तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस नए आउटलेट से OTA [ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी]और इसके आस-पास के लोगों को उत्तम गुणवत्ता का सामान उपलब्ध होगा।
संजय राठौर की रिपोर्ट