डोईवाला चौक से पैदल मार्च निकाल कर सौपा डोईवाला कोतवाल को ज्ञापन
डोईवाला
व्यापारी वर्ग व वैश्य समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से रोष
डोईवाला चौक से पैदल मार्च निकाल कर सौपा डोईवाला कोतवाल को ज्ञापन
कुछ दिनों पूर्व एक क्षेत्रीय दल के नेता की ओर से व्यापारियों व वैश्य समाज के सम्मान ओको लेकर की गई टिप्पणी से नाराज डोईवाला नगर के व्यापारियों ने रविवार को डोईवाला नगर चौक से कोतवाली तक पैदल मार्च किया, व्यापारियों का कहना था कि इस तरह की टिप्पणी व्यापारी समुदाय को आहत करती है उनका कहना है कि वैश्य समाज वैदिक काल से व्यापार से जुड़ा रहा है और हमेशा आम जनता के लिए कार्यरत भी रहता है ऐसे में इस तरह की टिप्पणी वैश्य समुदाय को आहत करती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड बहुत ही शांति प्रिय प्रदेश है इसे शांतिप्रिय ही रहना देना चाहिए जो आसामाजिक तत्व इसका माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।गौरव मल्होत्रा, गगन नारंग, इंद्रेश अरोड़ा, अनूप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, डोईवाला व्यापार मंडल अध्यक्ष रामेश वासन, अनु अग्रवाल, आशीष गोयल, आदी मौजूद रहे