सभी कल्याणकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं- नरेंद्र सिंह नेगी
डोईवाला – सरकारी योजनाओं में सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास की नीति का दावा करने वाली भाजपा अब संगठन के माध्यम से इस संदेश को मजबूत करना चाहती है समाज के सभी वर्गों में अपनी पहुंच बढ़ाने की रणनीति के तहत भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के सहारे वार्ड नंबर 16 तेलीवाला में साबरी वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले ईद के पावन पर्व पर लगभग 40 “सौगात ए मोदी” किट का वितरण किया! पालिकाध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद पर्व की मुबारकबाद देते और किट का वितरण करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं मे किसी भी समुदाय के लिए कोई भेदभाव नहीं है! योजना में लाभार्थी वर्ग में बड़ी हिस्सेदारी मुसलमानों समुदायों की है साथ ही इससे सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा! वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष हाजी सैयद अफजल अली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है! जिससे सभी को इसका लाभ मिलेगा! वार्ड सभासद सुरेंद्र सिंह लोधी और भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमेर चंद रवि ने कहा कि उत्तराखंड एक समदर्शी राज्य है जहां सभी धर्म और जातियों के लोग समान है और सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के प्रति सभी धर्मो का सम्मान करते हैं! कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता सुमेर चंद रवि, इलयास, गुलफाम, एजाज़ अहमद,उष्मान अली, ताहिर हुसैन के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे!