रानी पोखरी में एक परिवार ऐसा भी है जिसने मरणोपरांत अपने अंगदान करने की पहले से ही घोषणा कर रखी है।
डोईवाला
संजय राठौर
रानी पोखरी में एक परिवार ऐसा भी है जिसने मरणोपरांत अपने अंगदान करने की पहले से ही घोषणा कर रखी है।
[शर्मा परिवर]
रानीपोखरी के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा की माता विद्यावती शर्मा पत्नी स्व. श्याम लाल शर्मा का बीते शुक्रवार को सुबह निधन हो गया था पिछले कुछ महीनो से अरुण शर्मा की माता जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था उनकी माताजी का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निधन के तुरंत बाद विद्यावती के घरवालों ने जौलीग्रांट अस्पताल में सूचना देकर विद्यावती का नेत्रदान कराया। उनकी आंखों से किसी और को रोशनी मिल सकेगी। अरुण शर्मा ने बताया कि उनकी माता जी की इच्छा थी कि मेरे मरने के बाद मेरी आंखें दान कर दी जाए ताकि मेरी आंखों से किसी की जिंदगी रोशन हो सके।
वही अरुण शर्मा ने बताया कि मैंने और मेरी पत्नी ने भी मरणोपरांत अपने नेत्र दान ओर देह दान करने की पहले से ही घोषणा कर रखी है।
श्रीमती विद्यावती के निधन पर क्षेत्रीय विधायक विधायक बृजभूषण गैरोला, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,भूपेंद्र चौहान, नरेंद्र चौहान, नवीन चौधरी, ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी दुख की घड़ी में शामिल हुए।