धामी सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल में डीडीहाट विधानसभा को मिली कई सौगातः हेमराज बिष्ट बजरंगी

देहरादून।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में डीडीहाट विधानसभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, नगरीय क्षेत्र और परिवहन क्षेत्र में कई ऐतिहासिक विकास कार्य किये जा रहें हैं, उक्त वक्तव्य श्री हेमराज बिष्ट “बजरंगी” उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय खेल परिषद (राज्य मंत्री) उत्तराखण्ड सरकार ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहे है।

हेमराज बिष्ट “बजरंगी” का कहना है कि धामी सरकार ने अपने पिछले तीन साल के कार्यकाल में राज्य को एंव डीडीहाट विधानसभा और पिथौरागढ़ जनपद को एक नई ऊचाईयां प्रदान ही है, आने वाला दशक उत्तराखण्ड राज्य का है, यह कथन हमारे मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा केदारनाथ धाम से दिए हैं, और इसे धामी सरकार साकार कर रही है। इसी का परिणाम है कि पिथौरागढ़ जनपद और डीडीहाट विधानसभा के मार्ग को पर्टयन से जोड़ा जा रहा है, आदि कैलाश मार्ग को भी धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जा रहा हैं, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो पायेगा।
डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विषय पर बताते हुए श्री हेमराज बिष्ट “बजरंगी” कहते है की कठपतिया से दोबांस तक 08 किलोमीटर की सड़क स्वीकृति की गयी है, जिसमें पहले चरण में लगभग 5 किलोमीटर की सड़क कटिंग हो चुकी है और शेष सड़क की कटिंग और उसका डामरीकरण का कार्य हेतु स्वीकृति व निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ किया जायेगा।

इसी क्रम में दर्जा राज्य मंत्री ने बताया कि पिछले तीन सालों में धामी सरकार ने यहां लगभग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एंव लोक निर्माण, ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 23 मोटर मार्गा का निर्माण किया है, साथ ही लगभग 05 मोटर मार्गों का उच्चीकरण करने और उनका हॉट मिक्स का कार्य पूरा किया गया है एंव अन्य सड़को पर कार्य प्रगति पर है। जिसमें सात शिलिंग, थल, मुनस्यारी मोटर मार्ग शामिल है। इन मार्गों के निर्माण से आम जनमानस को लाभ मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर कई मोटर मार्गो के निर्माण की स्वीकृति हेतु कार्य किया जा रहा है। श्री हेमराज बिष्ट “बजरंगी” कहते है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण में लगभग 40 नये सड़को के प्रस्ताव केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये है जिनकी टेडंर प्रक्रिया गतिमान है। क्षेत्र में युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए डीडीहाट विधानसभा के बुगांछीना नामक स्थान पर विगत मार्च माह मे मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा मिनी स्टेडियम की घोषणा कर शासनादेश भी जारी कर दिये है, और विगत वर्ष भी एक मिनी स्टेडियम का निर्माण भी मड़मानले क्षेत्र मे पूर्ण किया गया है, ताकि क्षेत्र मे खेल गतिविधियों में गति प्रदान हो और खिलाड़ियो को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

हेमराज बिष्ट बजरंगी जी ने बताया कि वह शीघ्र ही एक रोड़ मैप मा० मुख्यमंत्री जी के समक्ष स्वीकृति हेतू प्रस्तुत करेंगे। जिससे इस सीमांत क्षेत्र में खेल गतिविधियों का लाभ स्थानीय युवाओं को मिल सके। उन्होनें पिछले दिनों प्रदेश में आयोजित 38 नेशनल गेम को प्रदेश के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि धामी जी कि अगुवाई में इस सफलता से खेल प्रतिभाओं को खास लाभ मिल रहा है और उनके लिए नई योजनाओं पर काम चल रहा है।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए दर्जा राज्य मंत्री श्री हेमराज बिष्ट “बजरंगी” ने कहा कि डीडीहाट विधानसभा प्रदेश की सीमांत विधानसभाओं में शामिल है ऐसे में यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मा० मुख्यमंत्री खासे गंभीर है वहीं क्षेत्र में जहां एक ओर 1 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है वहीं क्षेत्र में 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है इन केन्द्रो में चिकित्सकों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को भी पहले से बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि सीमांत के इस क्षेत्र में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगें जिससे वहां आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें।

हेमराज बिष्ट “बजरंगी” ने बताया कि मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के विशेष प्रयासों से पिथौरागढ़ जनपद मे घरेलू उड़ान के तहत इंदिरा गांधी नेशनल हवाई अड्डा नई दिल्ली से पिथौरागढ़ जनपद के नैनी सैनी हवाई अड्डा के लिए 42 सीटर विमान और जौलीग्रांट हवाई अड्डा से नैनी सैनी हवाई अड्डा के लिए 19 सीटर विमान का और हल्द्वानी स्थित गौलापार हैलीपैड से पिथौरागढ़ नैनी सैनी और मुनस्यारी के लिए एंव नैनी सैनी हवाई अड्डा से अल्मोड़ा हैलीपैड के लिए हैरी टेज ऐवीवेशन कम्पनी के हैलीकैप्टरों द्वारा पिथौरागढ़ जनपद के नागरिको के लिए विशेष हवाई सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ताकि सीमांत क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहतर सेवाऐं प्रदान हो सकें।

श्री हेमराज बिष्ट “बजरंगी” जी ने जोर देकर कहा की मा० मुख्यमत्री  पुष्कर सिंह धामी जी के 3 वर्ष के कार्यकाल में कई गम्भीर रूप से पिड़ित और दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों से पिड़ितों को हवाई सेवा/एअर ऐम्बुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल मे एअर लिफ्ट कर सैकड़ों पिथौरागढ़ जनपद वासियों को लाभमिला है। श्री हेमराज बिष्ट “बजरंगी” ने बताया की डीडीहाट विभानसभा क्षेत्र और पिथौरागढ़ जनपद की जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी डीडीहाट क्षेत्र के मा० विधायक बिशन सिंह चुफाल जी के साथ मिलकर डीडीहाट विधानसभा एवं पिथौरागढ़ जनपद के सभी मा० विधायकगणों के साथ मिलकर एंव वर्ता कर समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है, क्योंकि यह क्षेत्र मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का मूल निवास क्षेत्र एंव गृह जनपद है ऐसे में यंहां की समस्याओं के निस्तारण के लिए मा० मुख्यमंत्री का ध्यान विशेष रूप से डीडीहाट विधानसभा एंव पिथौरागढ़ जनपद की समस्याओं के निस्तारण के लिए केद्रित है।

हेमराज बिष्ट “बजरंगी” ने कहा की वह शीघ्र ही पिथौरागढ़ जनपद क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप योजनाएं तैयार कर उन्हें मा० मुख्यमंत्री जी ने मिलकर स्वीकृत कराने का प्रयास करेंगें।