Glacier public school के छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परिणामों में दिखाया शानदार प्रदर्शन
*देहरादून, ।:* Glacier public school तुनवाला आज खुशी का माहौल रहा जब सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए। कक्षा 10 में अंकित डिमरी ने 98.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद इशिका बरमोला ने 97.% और 12 कि छात्रों ने भी मोहित मंगाई साइंस में 98% और उर्वशी ने कॉमर्स 91% अंको की प्राप्ति की है
विद्यालय ने इस वर्ष 100% परिणाम हासिल कर एक शानदार उपलब्धि दर्ज की, जिसमें कई छात्रों ने विभिन्न विषयों में विशिष्टता प्राप्त की। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर हितेंद्र छेत्री , स्कूल के प्रिंसिपल रवि नौटियाल ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षकों की अथक मेहनत और समर्पण की भी सराहना की, जिनके प्रयासों से ये शानदार परिणाम संभव हो सके।