बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य के लिए पूर्ण ए0एन0सी0 जांच तथा संस्थागत प्रसव हो लक्ष्य: सी0एम0ओ0 देहरादून*
देहरादून।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की। बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य , शिशु स्वास्थ्य , किशाोर स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, आशा कार्यक्रम, कायाकल्प, परिवार नियोजन, एन0सी0डी0, पीएनडीटी एक्ट आदि कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गयी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संपादन समयबद्धता एवं गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए किया जाए। प्रत्येक योजना एवं कार्यक्रम का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक शत प्रतिशत पहुंचाना सुनिश्चित करें। समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को पहुंचाने के साथ-साथ नियमित अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करने हेतु ब्लॉक स्तर पर योजना तैयार करें।
उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए कहा कि मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य एन0एच0एम0 का मुख्य कार्यक्रम है। सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की पूर्ण एन0एन0सी0 जांच की जाए। साथ ही जच्चा बच्चा की सुरक्षा हेतु संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। जिससे मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यृ दर को शून्य करने की दिशा में प्रगति की जा सके।
उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं विशेषकर वित्तीय प्रोत्साहन जैसी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को तय समयावधि में दिया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अतिरिक्त समस्त ब्लॉक चिकित्सा इकाईयों के चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम प्रबंधक एवं समन्वयक आदि उपस्थित रहे।