पूर्व सैनिकों और स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा सैकड़ों लोग तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
डोईवाला
संजय राठौर
पूर्व सैनिकों और स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा सैकड़ों लोग तिरंगा यात्रा में हुए शामिल।
लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
ऑपरेशन सिंदूर मे भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम के सम्मान मे विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने इस रैली में प्रतिभाग कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। रानीपोखरी के बालिका इंटर कालेज से रानीपोखरी चौक होते हुए नागा घेर तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान इस यात्रा में पूर्व सैनिक व बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूली बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकवाद और उनके 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त कर दिया वहीं रक्षा केंद्रों को हमारे सैनिकों सशस्त्र बलों ने मोर्चे पर पाकिस्तान को शिकस्त देकर अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया हमारे सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के अटूट नेतृत्व के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर मे भारतीय सेना के अदम्य पराक्रम एवं शौर्य प्रदर्शन के सम्मान की जितनी सहराना की जाए वो कम है।
रिटायर्ड एस एस मथारु, कैप्ट. भगत सिंह राणा, सैन सिंह पंवार, कैप्टन सती, प्रशांत रावत, संदीप जयसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा,रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष गीतांजलि रावत, नवीन चौधरी, आदि मौजूद रहे।