राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट ने हेलीकॉप्टर हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

,

 

देहरादून।   हेमराज़ बिष्ट (राज्य मंत्री) उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद उत्तराखंड  ने केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना को बेहद चिंताजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदा एवं दुःख व्यक्त किया है।

राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट  ने रविवार सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना को बेहद चिंताजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हैलिकॉप्टर में सवार सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदा एवं दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि आर्यन एविएशन का जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसका बड़ा कारण मौसम की खराबी रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया दुर्घटना का कारण मौसम की खराबी रहा है