गुरु पूर्णिमा पर मिलिट्री इक्विपमेंट माजरी ग्रांट द्वारा औषधीय व फलदार पौधे रोप कर दिया संदेश।
डोईवाला
~~~संजय राठौर ~~
गुरु पूर्णिमा पर मिलिट्री इक्विपमेंट माजरी ग्रांट द्वारा औषधीय व फलदार पौधे रोप कर दिया संदेश।
माजरी ग्रांट स्थित मिलिट्री इक्विपमेंट परिवार व भूत पूर्व सैनिकों ने फतेहपुर में आम , जामुन, पीपल, बेलपत्र, आंवला, कचनार, अमरूद, बरगद, के फलदार एवं औषधिय पौधे रोपे वहीं मिलिट्री इक्विपमेंट के संचालक विनोद कुमार ने बताया की सैकड़ों पौधे हर वर्ष हमारे संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए बरसात शुरू होते ही लगाए जाते रहे हैं
जिससे जलवायु परिवर्तन को कम करना, हवा और पानी को शुद्ध करना, और सबसे बड़ी बात मानव जीवन के लिए तो शुद्ध है ही पर जब ये छोटे छोटे पौधे बड़े होकर विभिन्न प्रकार के जीव जंतु और पशु पक्षियों का आशियाना बनते हैं। तो मन को बड़ा अच्छा लगता है।
पर्यावरण की रक्षा में हमारे भूतपूर्व सैनिक जिसमें वीरेंद्र रावत , { बिल्लू भाई } दिनेश सजवान, भूतपूर्व सैनिक कैप्टन भगत सिंह राणा, सैन सिंह पंवार,कैप्टन विजय रावत, सुरेश पुंडीर,बुद्धि सिंह, पूर्व सैनिक सांसद प्रतिनिधि विनोद खड़ूड़ी, जरनैल सिंह, पर्यावरण प्रेमी इस उत्सव में सहभागिता करने में मिलट्री इक्विपमेंट परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मौजूद रहे।