नौनिहाल स्वस्थ और हस्टपुष्ट रहें। स्तनपान जरूरी। विश्व स्तनपान सप्ताह पर सभी आंगनबाड़ी में चलेगा कार्यक्रम
डोईवाला
संजय राठौर
नौनिहाल स्वस्थ और हस्टपुष्ट रहें। स्तनपान जरूरी।
विश्व स्तनपान सप्ताह पर सभी आंगनबाड़ी में चलेगा कार्यक्रम
आगनबाडी केन्द्र माजरी ग्रांट के लालतप्पड़ में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस।
एक अगस्त से सात अगस्त तक चलेगा स्तनपान सप्ताह।
डोईवाला के माजरी ग्रॉन्ट लालतप्पड़ के आगनबाडी केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां नौनिहालों छोटे छोटे शिशुओं को आंगनवाड़ी केंद्र में माताओं ने स्तनपान करा कर उसके स्वस्थ रहने ओर शिशुकाल की रक्षा हो सके स्तनपान कराया और जानकारी ली। ज्ञात हो जन्म से 6 महीने के शिशु को मां का दूध पिलाया जाए तो शिशु को रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता मिलती है।
आंगनबाड़ी केंद्र में माताओं को जागरूक किया गया। कार्यकत्री सुमन सागर द्वारा माताओं को इसके फायदे बताए गए और बताया कि शिशु के लिए मां का दूध कितना पौष्टिक आहार है वहीं स्तनपान से बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास होता है रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है माताओं को बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य और विकास के लिए जन्म के तुरन्त बाद एक घंटे के अंदर ही स्तनपान कराना अति आवश्यक होता है स्तनपान कराने से बच्चों में होने वाले विकास-के प्रति जागरूक करने के लिये ए.एन.एम रजनी बिजल्वाण आशा बलविन्दर कौर ने कहा कि स्तनपान सभी माताओं के लिये अति आवश्यक होता है। पौष्टिक आहार लें अगर आप स्वस्थ हैं तो आपका शिशु भी स्वस्थ रहेगा इस पर जोर दिया ओर बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में 01 से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह, दिवस मनाया जा रहा है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
स्तनपान चुनें: आइए हम सभी माताएं एक साथ मिलकर स्वस्थ भविष्य का निर्माण करें।
स्तनपान सप्ताह के कार्यक्रम में रीता , मीना, ममता, संगीता
उषा देवी व अन्य महिलाएं शामिल रही।