दिव्यांगजनों के लिए मीडिया क्षेत्र में नई राह : एमईएससी और एनआईईपीवीडी का संयुक्त प्रयास
देहरादून,
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) में मीडिया और मनोरंजन कौशल परिषद (एमईएससी) एवं संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु एक नई पहल की शुरुआत की गई। इस पहल के अंतर्गत मीडिया सेक्टर में दिव्यांगजनों के लिए तीन नवीन कौशल पाठ्यक्रमों का संचालन प्रारम्भ हुआ।
इन पाठ्यक्रमों का औपचारिक उद्घाटन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव, श्री राजेश अग्रवाल द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। श्री अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि ये पाठ्यक्रम दिव्यांगजनों के लिए स्वरोजगार एवं रोजगार दोनों ही दिशाओं में एक महत्त्वपूर्ण कदम सिद्ध होंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह पहल दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने, उनके कौशल को निखारने और मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग में समावेशी अवसर सृजित करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।
कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से एमईएससी की सीओओ, श्रीमती पूजा अरोड़ा भी सम्मिलित हुईं। उन्होंने पाठ्यक्रमों के स्वरूप एवं संभावनाओं की विस्तृत जानकारी सभी प्रतिभागियों को दी। एमईएससी और एनआईईपीवीडी के इस संयुक्त प्रयास से सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव, वीडियो ब्लॉगिंग और साउंड डिजाइनर – इन तीन पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है। इनके माध्यम से मीडिया क्षेत्र में रुचि रखने वाले दिव्यांगजन अपने कौशल को निखारकर नए अवसरों की ओर अग्रसर हो सकेंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी एनआईईपीवीडी की वेबसाइट niepvd.nic.in पर उपलब्ध गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए 8447998184 पर संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रदीप ए. सहित अमित शर्मा, इंजी. मनीष वर्मा, डॉ. विनोद केन, डॉ. सुरेंद्र ढालवाल, डॉ. पंकज कुमार, श्रीमती चेतना गोला, अन्य अधिकारीगण एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।