स्वच्छ विद्यालय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही सशक्त भविष्य का आधार: त्रिवेन्द्र

 

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने बहादराबाद स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नवोदय नगर में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत विद्यालय भवन सौंदर्यीकरण एवं नवर्निमित शौचालय ब्लॉक का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री रावत ने वृक्षारोपण किया एवं बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

सांसद त्रिवेंद्र ने विद्यालय विकास में आईटीसी मिशन सुनहरा कल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य हैं, और उन्हें बेहतर शिक्षा के साथ सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण देना हम सबका दायित्व है। विद्यालय की यह पहल बच्चों में अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह कदम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री आशु चौधरी, पूर्व सभासद श्री सिंह पाल सिंह सैनी, वर्तमान सभासद श्री दीपक नौटियाल, खंड शिक्षा अधिकारी श्री बृजपाल सिंह राठौड़, आईटीसी मिशन सुनहरा कल से महाप्रबंधक श्री अनंत माहेश्वरी, सीएसआर मैनेजर श्री रमेश कुमार, एसबीआईएमए प्रमुख श्री डिमरी, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री एचबी पंत, विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री विनय कुमार, विद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएँ, ग्रामवासी एवं आईटीसी समर्थित समूह बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।