डोईवाला विधानसभा के रानी पोखरी में खुलेगा पहला ECHS पोली क्लीनिक पूर्व सैनिकों का जल्द होगा इंतजार खत्म। प्रयास जारी==== मेजर जनरल एम0पी0एस0गिल।
डोईवाला
संजय राठौर
मेजर जनरल एम पी एस गिल GOC सब एरिया कमांडर उत्तराखंड ने
रानीपोखरी में सीएसडी कैंटीन के विस्तार के विषय में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया वहीं पूर्व सैनिकों के उपचार हेतु
ECHS रानीपोखरी में जगह का चयन कर निरीक्षण किया और कहा कि ECHS जल्द ही रानीपोखरी में स्थापित कर दिया जाएगा।

आपको बता दें उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें डोईवाला विधानसभा में भी अधिक संख्या में सैनिक और पूर्व सैनिक निवास करते हैं। पिछले कई वर्षों पूर्व भानियावाला में एक्टेंशन कैंटीन का आगमन भी हुआ था। परंतु किन्हीं कारणों से बंद कर दी गई थी। पर अब पूर्व सैनिक अब अपनी जरूरत का सामान रानीपोखरी में फोर्टिन डिविजन देहरादून के अंतर्गत काउंटर कैंटीन से ले सकते हैं जिसको खुले लगभग एक वर्ष हो चुका है और जरूरत पड़ने पर विस्तार भी किया जाना है।
रानीपोखरी में बैठक के दौरान👇

कमांडर एस.एस. मथारू, कप्तान एवं भगत सिंह राणा
पूर्व सैनिक अर्धसैनिक संयुक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष। मिलिट्री इक्विपमेंट के संचालक विनोद कुमार के बारे में श्री एमपीएस गिल को बताया कि नायक विनोद कुमार को हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उनके उद्यम को लेकर अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है। नायक विनोद कुमार से मुलाकात कर खुशी जताई और नायक विनोद के साथ बात चित कर उनके बारे में जाना हाथ मिलाकर बधाई दी। ओर संस्थान में जाने की बात कही देखना चाहूंगा आप किस तरह इंडियन आर्मी के लिए काम करते हैं।
~~ विजिट किया एम पी एस गिल ने मिलिट्री इक्विपमेंट को में ~~~
कुछ समय के लिए मिलिट्री इक्विपमेंट आए पूरे संस्थान में भ्रमण कर सराहना करते हुए कहा कि लोकल फॉर वोकल पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देकर उनकी आजीविका चलाने पर आपने सार्थक प्रयास किया है ।
पूर्व सैनिकों में के सी सती, हरेंद्र सिंह , पद्म सिंह पंवार, सत्यपाल खत्री, डीडी तिवारी, प्रशांत रावत, ग्राम प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूड़ी, संदीप जायसवाल, मोतीराम, कैलाश मनवाल, गब्बर सिंह राणा, एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।