नए साल के स्वागत में नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन।
देहरादून : – एडिफाई वर्ल्ड स्कूल में नए साल के स्वागत में शीतकालीन कार्निवल का भव्य एवं हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे एवं आकर्षक रूप में सजाया गया, जहाँ विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन, खान-पान एवं विभिन्न गतिविधियों की विशेष व्यवस्था की गई।
कार्निवल में अनेक प्रकार के फूड स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें स्वादिष्ट व्यंजन एवं जलपान की विविध वस्तुएँ उपलब्ध थीं। विद्यार्थियों ने इन स्टॉलों का भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही विभिन्न खेलों एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे पूरे परिसर में उत्साह एवं आनंद का वातावरण बना रहा। सभी विद्यार्थियों ने कार्निवल की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। हँसी, संगीत और आपसी मेल-जोल ने शीतकालीन उत्सव की सच्ची भावना को साकार किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए दैनिक शैक्षणिक दिनचर्या से एक सुखद विराम सिद्ध हुआ, जिसमें उन्हें आपसी संवाद एवं सामूहिक आनंद का अवसर प्राप्त हुआ।
समग्र रूप से नए साल के शुभ अवसर पर आयोजित शीतकालीन कार्निवल अत्यंत सफल एवं यादगार रहा। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आनंद, उल्लास और मधुर स्मृतियाँ संजोने वाला एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।