धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान
*हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,स्वच्छ एव सुंदर बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में एक माह 27 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है,सफाई अभियान का धरातल पर असर दिखने लगा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए नव वर्ष के अवसर पर महा सफाई अभियान शुरू किया गया है,जिसमें सभी जनपदवासियों ओर धार्मिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों,जनप्रतिनिधियों,गैर स्वयंसेवी संगठनों इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई है तथा इस माह अभियान से जुड़ते हुए अपने घर आंगन एवं आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है,जिससे कि जनपद हरिद्वार को साफ ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाया जा सके।
*जनपद में आज चलाए गए सफाई अभियान का विवरण*
*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान*
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया कि नगर प्रशासन विभाग, बीएचईएल द्वारा शिवालिक नगर से सटे बीएचईएल चौराहा से लेकर चिन्मय चौराहा तक तथा चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने स्थित पीठ मार्केट के आसपास के क्षेत्र में सफाई कार्य किया गया है।
*खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा अपने अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान*
खण्ड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर मराना व गोरधनपुर क्षेत्रांतर्गत साफ़ सफाई का कार्य किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी रूड़की ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत ताशीपुर क्षेत्रांतर्गत साफ़ सफाई का कार्य किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद ने अवगत कराया कि आज ग्राम पंचायत धनपुरा क्षेत्रांतर्गत साफ़ सफाई का कार्य किया गया।
*जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील*
*गांव- गांव, घर- घर यह संदेश पहुंचाना है।*
*जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सभी ने आना है।*