लिवप्योर ने देहरादून में एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट लॉन्च किया

 

• नया एक्सपीरियंस-आधारित ब्रांड आउटलेट उपभोक्ताओं को पानी, हवा और किचन से जुड़ी लिवप्योर की वेलनेस-केंद्रित तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव देता है
• इस लॉन्च के साथ लिवप्योर उच्च संभावनाओं वाले नॉन-मेट्रो बाजारों में अपनी मौजूदगी को और सशक्त कर रहा है, जहाँ भरोसे और अनुभव पर आधारित रिटेल उपभोक्ता निर्णयों में अहम भूमिका निभाता है

देहरादून, ।उपभोक्ता कल्याण पर केंद्रित भारत के अग्रणी और भरोसेमंद ब्रांड लिवप्योर ने आज देहरादून में अपने नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट के शुभारंभ की घोषणा की। यह नया स्टोर उपभोक्ताओं को लिवप्योर के स्मार्ट, सुविधाजनक और वेलनेस-केंद्रित होम सॉल्यूशंस के साथ एक इमर्सिव इन-स्टोर अनुभव प्रदान करता है, जिससे परिवार सोच-समझकर और भरोसे के साथ खरीदारी कर सकें।

देहरादून में शुरू हुआ यह एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट, तेज़ी से बढ़ते नॉन-मेट्रो शहरों में लिवप्योर की मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पहले 5 सफल एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स के लॉन्च के बाद, यह नया स्टोर ब्रांड की उस रिटेल रणनीति को आगे बढ़ाता है, जो उत्पादों को प्रत्यक्ष रूप से देखने, समझने और पारदर्शी संवाद के ज़रिये उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक मूल्य देने पर आधारित है।

इस अवसर पर लिवप्योर के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री राकेश कौल ने कहा, “देहरादून में एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट का शुभारंभ देश भर के परिवारों तक स्मार्ट और वेलनेस-केंद्रित जीवनशैली की पहुँच बढ़ाने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देहरादून जैसे शहर अब महत्वपूर्ण उपभोक्ता केंद्र बनकर उभर रहे हैं, जहाँ परिवार भरोसे, प्रदर्शन और खरीद से पहले उत्पाद को अनुभव करने को प्राथमिकता देते हैं। हमारे ब्रांड आउटलेट उपभोक्ताओं को यही अनुभव देने के लिए बनाए गए हैं—जहाँ वे हमारे इनोवेशन को समझ सकें और अपने घर व स्वास्थ्य के लिए सही निर्णय ले सकें।”

टेक्नोलॉजी से संचालित वेलनेस के अपने दर्शन के अनुरूप, देहरादून का यह नया आउटलेट लिवप्योर की प्रमुख और बेहतरीन श्रेणियों को प्रदर्शित करता है। इनमें मेंटेनेंस-फ्री वाटर प्यूरिफायर रेंज, वॉयस-एनेबल्ड चिमनियाँ और स्मार्ट व ऊर्जा-कुशल घरेलू उपकरण शामिल हैं, जो ब्रांड की टिकाऊ और भविष्य-तैयार जीवनशैली की सोच को दर्शाते हैं। स्टोर पर उपभोक्ता लाइव डेमो के ज़रिये उत्पादों की कार्यक्षमता को नज़दीक से समझ सकते हैं और प्रशिक्षित विशेषज्ञों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।

एआई और IoT आधारित समाधानों के प्रत्यक्ष अनुभव के साथ, यह आउटलेट ग्राहक संवाद, जागरूकता और फीडबैक का एक केंद्र भी बनेगा। यह अनुभव-आधारित वातावरण स्थानीय समुदाय के साथ लिवप्योर के जुड़ाव को और मजबूत करता है, जहाँ इनोवेशन, संवाद और रोज़मर्रा की वेलनेस एक साथ मिलती है।