सस्ती शराब के खिलाफ महिलाएं उतरी सडक पर, फूंका सरकार का पुतला


सस्ती शराब के खिलाफ महिलाएं उतरी सडक पर, फूंका सरकार का पुतला
सस्ती शराब राज्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया महिलाओं ने
देहरादून। राज्य में सस्ती हुई शराब के दामों को लेकर महिलाएं अपना विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरी और राज्य सरकार का पुतला फूंका। मंगलवार को धरना-प्रदर्शन स्थल परेड ग्राउंड में उत्तराखंड महिला मंच की तमाम कार्यकत्रियों एकत्रित हुई और शराब के दामों में हुई कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने सरकार को खूब कोसा। इस मौके पर कार्यकत्री निर्मला बिष्ट ने कहा कि शराब के दामों में कटौती से युवाओं तक शराब की अधिक पहुंच होगी। जिससे उनकी सोच और कार्य करने की क्षमता खत्म होती जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राज्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। महिला मंच की कार्यकत्री धरना – प्रदर्शन स्थल से सरकार का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए लैंसडाउन चौक पहुंचे और पुतले का दहन किया। इस मौके पर मंच की अध्यक्षा कमला पंत, निर्मला बिष्ट, हेमलता नेगी, विमला पंवार, भुवनेश्वरी कठैत, शांता नेगी, कृष्णा सकलानी, सुशीला राणा, सरोज चौहान, सरला रावत, देवेश्वरी नेगी, विजया नैथनी, राधा रावत, प्रीति थपलियाल और सरला पुरोहित आदि मौजूद रहे।