बेरोजगार अभ्यर्थियों की महारैली, किया सचिवालय कूच वन आरक्षी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन
परीक्षा दोबारा कराने के लिए सरकार को 100 दिनों का अल्टीमेट
देहरादून। वन आरक्षी परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर बेरोजगार संगठन की ओर से महारैली का आयोजन किया गया। सोमवार को बेरोजगार अभ्यर्थियों की ओर से अपने छः सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया गया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि वन आरक्षी परीक्षा में काफी अनियमितताएं सामने आई हैं और लंबे समय से प्रदेश के बेरोजगारों को नई विज्ञप्ति जारी करने का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने मांग रखी कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिटकुल और यूपीसीएल में जेई के 252 पदों पर भर्ती रद्द मामले में कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। संगठन की ओर से मांग रखी गई कि 100 दिनों के भीतर इस परीक्षा को दोबारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया जाए। साथ ही संगठन ने मांग रखी कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व लोक सेवा आयोग की ओर से प्रतिवर्ष वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अपनी वेबसाइट पर यह नहीं डाल देता है कि परीक्षा में धांधली हुई है और यह परीक्षा दुबारा 100 दिनों के भीतर पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी। महारैली में कमलेश भट्ट, बॉबी पंवार, दीपक डोभाल, संदीप कंडारी, सुनील डोभाल, सुशील कैंतुरा, अर्जुन शर्मा, धनवीर कैंतुरा, अनुज सिंह कैंतुरा, कमल सिंह रावत, विनोद कुमार, दीपक मेहरा, दिनेश चौहान, सज्जू आर्य, विवेक राज, आदेश गॉड, रोहित गाॅड, अरविंद कैंतुरा, दीपक चौहान, आलोक परमार, सुरेश सिंह , धसवीर , अमित सिंह , जय कृष्ण ,लवली और शीतल आदि तमाम बेरोजगार अभ्यर्थि मौजूद रहे।