राजधानी दून की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली
देहरादून। दुनिया भर के साथ ही उत्तराखंड में भी साइबर अपराधों में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है। ऐसे ही एक मामले में राजधानी दून की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस द्वारा तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद ठगों ने कई बातों का खुलासा किया है।
पूछताछ में पता चला है कि तीनों ऑर्गनाइज तरीके से घटनाओं को अंजाम देते थे। दूसरे की आईडी के सिम का उपयोग किया जाता था। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज इस मामले का खुलासा किया। इस दौरान एसपी सिटी स्वेता चौबे भी मौजूद रहीं।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता टीना गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीना गुप्ता के खाते से चार लाख 45 हजार रुपए साइबर ठगों ने उड़ा दिए थे।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर देहरादून से गई विशेष टीम ने झारखंड, बंगाल, दिल्ली और अन्य राज्यों में संयुक्त रूप से कार्रवाई की और इन आरोपियों की गिरफ्तारी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शरीद अंसारी, तनवीर आलम और तबुवत अंसारी की गिरफ्तार कर 47 मोबाइल सिम, नौ मोबाइल और 53 हजार नकद रुपए बरामद किए गए हैं। टीना ने 19 फरवरी को रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।