रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित


कई मांगों पर सहमती बनने के बाद चक्काजाम स्थगित
परिवहन निगम को 10 करोड़ का भुगतान आदेश निर्गत
देहरादून। परिवहन निगम को 10 करोड़ का भुगतान के आदेश निर्गत किए जाने और बजट में परिवहन निगम के लिए 110 करोड रुपए का प्रावधान किए जाने जैसे आश्वासन पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से 17 मार्च मध्य रात्रि से किए जाने वाले चक्का जाम हड़ताल को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रस्तावित चक्का जाम हड़ताल को देखते हुए मुख्य सचिव उत्तपल कुमार ने सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को तत्काल वार्ता कर कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। आंदोलन के संबंध में प्रबंध निदेशक के आश्वासन के बाद रोडवेज परिषद ने आंदोलन को स्थगित कर दिया। वार्ता के दौरान शासन से 10 करोड रुपए निगम को एक या दो दिन में प्राप्त होते ही वेतन का तत्काल भुगतान करने, चालक, परिचालक एवं तकनीकी संबर्ग के कर्मचारियों की रात्रि भत्ता बढ़ाकर 150 रूपए करने के आदेश निर्गत कर दिये गए हैं। परिवहन निगम में प्रशासनिक खर्चों को कम करने के लिए स्टाफ कारों को डिपो से हटाने के लिए निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाने, मृतक आश्रितों की भर्ती किए जाने, निगम में रिक्त पड़े पदों के सापेक्ष विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित नियमित कराने के लिए निदेशक मंडल की बैठक में प्रस्ताव रखा जाने की सहमति बनी है। साथ ही प्रत्येक माह 20 नई बसें खरीदने के संबंध में भी सहमति बनाई गई है। इस पर भी प्रबंध निदेशक की ओर से कहा गया है कि 20 बसों को हर महीने लेने का प्रस्ताव भी निदेशक मंडल की बैठक में रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त चालकों को नो एक्सीडेंट रिवॉर्ड के संबंध में संगठन उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आदेश निर्गत करने की मांग की गई है। जिस पर प्रबंध निदेशक ने आश्वासन दिया है कि इसका भी प्रस्ताव निदेशक मंडल की बैठक में ले जाया जाएगा। साथ ही एसीपी के संबंध में भी सहमति बनी है कि तकनीकी कर्मचारियों को 4200 ग्रेड वेतन न्यून किए जाने पर 31 मार्च से पहले प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा। तब तक किसी भी कर्मचारी की रिकवरी नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त सातवें वेतनमान के अवशेष एरियर के संबंध में डिपो स्तर से बिल बनवा कर आर्थिक स्थिति का आकलन करने के उपरांत भुगतान कि नीति बनाई जाएगी। 15 अप्रैल से पूर्व परिवहन निगम निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक भी आउट की जाएगी। मार्ग में गुम या खोने वाले मार्ग पत्र और टिकटों के संबंध में भी तत्काल समीक्षा कर आदेश किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अन्य कई बिंदुओं पर सहमति बनी है। वार्ता के दौरान प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान, महाप्रबंधक प्रशासन हरि गिरि , दीपक जैन, उप महाप्रबंधक कार्मिक संजय गुप्ता और निगम प्रतिनिधियों की ओर से विक्रम सिंह डंगवाल, दिनेश पंत, वेद प्रकाश, अनुराग नौटियाल, विपिन और विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।