200 से 300 पैकेट खाने के रोजाना वितरण होते हैं
देहरादून । करो ना वायरस संक्रमण के चलते घरो से बाहर नहीं निकल पानेे की वजह से कारगी चौक के निकट कबाड़ी़ बस्ती के कई परिवारों के सामनेे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ये परिवार रोज कमाने और खाने पर निर्भर है कारगी चौक के पास रहनेे वाला युवा नेता वाह समाज सेविक शौभित बोड़ाई व उनकी टीम ने मिलकर घर पर ही खाना बनाया और रोजाना ढाई सौ से तीन सौ पैकेट खाने के कबाड़ी बस्ती व अन्य स्थान मैं खाना वितरण किया शौभित बोडा ई ने कहा है कि जब तक कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती तब तक मैं और मेरी टीम खाना वितरण करते रहेंगे खाना वितरण में दीपक. अंकित कपूर .दीपक नैथानी. आशीष अखिलेश आदि अपना सहयोग करते हैं