जरूरतमंद लोगों की मदद का अभियान जारी नथुवावाला 100 नंबर वार्ड

जरूरतमंद को पहुंचा रहे हैं मदद
देहरादून ।आज पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा हैं देशभर में जारी 21 दिन के लॉक डाउन के चलते सरकार की तरफ से हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जा रही है राजधानी देहरादून नथुवाला 100 नंबर वार्ड के रहने वाले समाज सेविक रामकिशन चमोली व उनकी टीम लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं नथुवावाला में विभिन्न राज्यों से कई मजदूर परिवार के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है यह परिवार रोज खाने और कमाने पर निर्भर हैं नथुवाला 100 नंबर वार्ड के समाज सेविक चमोली व उनकी टीम ने घर पर ही खाना बनाया और रोजाना 400 से 500 पैकेट खाने के कई स्थान व जरूरतमंद गरीबों को खाने का पैकेट वितरण करा रहे हैं समाज सेविक रामकिशन चमोली ने कहा है 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है आपदा की इस घड़ी में हर गरीब तक खाना पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है खाना वितरण में जयपाल नेगी. विजय सकलानी .प्रकाश सजवाण.कैलाश डीमरी दिनेश रावत .सोनू थपलियाल टीकाराम कोठारी . विलास चंद पोखरियाल .प्रकाश चमोली. सुंदरलाल डबराल राजेश बहुगुणा हलवाई सेमवाल आदि अपना सहयोग कर रहे हैं