डीआईजी ने ड्यूटी शेड्यूल बदलने के दिए निर्देश, पुलिसकर्मी पांच घंटे ही करेंगे काम

देहरादून। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। वहीं लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैदी से सड़कों पर खड़े होकर अपनी ड्यूटी कर रही है। लेकिन गर्मी बढ़ने के कारण डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को पुलिस की ड्यूटी शेड्यूल में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मी पांच घंटे ही ड्यूटी करेंगे। वहीं, पुलिसकर्मियों की तीन घटों की ड्यूटी में कटौती की जाएगी। लॉकडाउन लागू होने के बाद से पुलिस की ड्यूटी समय में इजाफा हुआ है. वहीं, दिन की ड्यूटी आठ के बजाय पांच घंटे की होगी। इसके विपरीत शाम और रात की ड्यूटी में इजाफा किया जाएगा. एक दो-दिन में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। साथ ही संक्रमण के खतरे के चलते सभी पुलिसकर्मी अपने परिवार से भी दूरी बनाए रखे हुए हैं। डीआईजी का कहना है कि गर्मी बढ़ने के कारण सड़क पर पुलिस पिकेट पर पांच घंटे से ज्यादा ड्यूटी न ली जाए, ताकि कड़ी धूप की मार से उन्हें बचाया जा सके। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लिए सबसे पहली पुलिसकर्मियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। जिसके तहत लॉकडाउन के दौरान सड़को पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी धूप के बचाव के लिए ड्यूटी समय में कटौती की गई है। अब पुलिसकर्मी सिर्फ पांच घंटे ही ड्यूटी करेगें। साथ ही शाम और रात की ड्यूटी में इजाफा किया जाएगा। इस तरह से ही डयूटी चक्र बदलता रहेगा।