हरिद्वार में पैरा मिलिट्र फोर्स ने फ्लेग मार्च निकाला
हरिद्वार। उत्तराखंड में पुलिस के साथ ही अब पैरा मिलिट्री के जवान भी तैनात किए गए हैं। इनमें आईटीबीपी, रैपिड रिस्पांस फोर्स और क्विक रिस्पांस टीम के जवान शामिल हैं।
हरिद्वार-रुड़की में बुधवार से से आईटीबीपी और रैपिड एक्शन फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। जनपद हरिद्वार में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सर्तक किया गया और उनसे घर पर ही रहने को कहा गया। इस दौरान एसएसपी भी साथ रहे।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र व ताज चैराहे पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान तैनात कर दिए गए हैं। इस क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है। यहां आज पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार भी पहुंचे।देहरादून में आईटीबीपी के जवान भी तैनात किए गए हैं। ये जवान निरंजनपुर सब्जी मंडी चैक पर तैनात किए गए हैं।प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल को संवेदनशील माना है।फिलहाल राजधानी देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में पुलिस के साथ ही पैरा मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं।