तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद पर गैर इरादतन हत्या का केस
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किए जाने की खबर सामने आई है। इसके अलावा जमात से जुड़े 1900 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किए जाने की सूचना है.मौलाना साद के खिलाफ दर्ज की गई। एफआईआर में क्राइम ब्रांच ने धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही मौलाना साद की तलाश में अब क्राइम ब्रांच की टीम जुट गई है।