दारुल उलूम की अपील- लॉकडाउन का पालन कर घरों में करें रमजान की इबादत
सहारनपुर। लॉकडाउन में आ रहे रमजान माह को लेकर चिकित्सक और उलमा ने मुसलमानों से शासन- प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर रमजान की इबादत घरों में करने की अपील की है।
डॉक्टर एसए अजीज का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह मुकद्दस रमजान माह की इबादत घरों पर करें। मौलाना कारी इस्हाक गोरा का कहना है कि हदीस में आया है कि जहां वबा (महामारी) हो वहां तुम न जाओ और जहां तुम हो वबा फैल जाए तो वहां से न निकलो। इसलिए जरूरी है कि बीमारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह अमल करें।
कारी इस्हाक ने कहा कि दारुल उलूम से जारी फतवे में जिन चीजों को सख्ती से मना किया गया है उसका पालन करें।