टिड्डीयों से हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार : महंत दुर्गादास


संदीप ढौंडियाल
देहरादून। एक ओर गरीब मजदूर वर्ग कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर आजकल किसानों के लिए नई आफत बन के आया है टिड्डीयों का अटैक। बीते कुछ सालों में इस मौसम में अचानक से टिड्डी दल भारत में प्रवेश करता है और सारी फसल बर्बाद कर देता है। वहीं इसको लेकर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण कुंभ मेला प्रबंधक महंत दुर्गादास जी ने किसानों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए सरकार से मांग की है कि टिड्डीयों से हुए नुकसान की भरपाई सरकार की ओर से की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं का भी लाभ लेना चाहिए। जिसको लेकर सरकारी अमले को ऐसी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। ताकि यह योजनाएं जन – जन तक पहुंचे। महंत दुर्गादास ने कहा कि किसानों व गरीब वर्ग पर इस समय दोहरी मार पड़ रही है। जिस पर राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए। फ़िलहाल एक राहत भरी खबर यह है कि जल्‍द ही इस मुसीबत से निजात मिल सकती है। दरअसल हवाओं के रूख में बदलाव के कारण और तेज हवाओं ने टिड्डी दल का रास्ता बदल दिया है। ख़बरों की माने तो बताया जा रहा है कि राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश से होता हुआ टिड्डी दल सीधा पाकिस्‍तान की ओर बढ़ जाएगा।