गैरसैंण का ढांचागत विकास किया जाएगा : विधायक जोशी
संदीप ढौंडियाल
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की राज्य आंदोलन निर्माण में अहम भूमिका रही है और अब प्रदेश सरकार ने गैरसैण को ग्रीष्म कालीन राजधानी बना कर आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा किया है जिसके लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। वहीं यह भी कहा कि भाजपा की प्रदेश की स्थाई राजधानी बनायेगी।
मसूरी में पत्रकारों से बातचीत में विधायक जोशी ने कहा कि गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के लिए चुनाव के दृष्टि पत्र में घोषणा की थी जो अब पूरी हो गई है। जल्द वहां पर पूरा ढांचागत विकास किया जायेगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने दस साल के शासन काल में एक बार भी राजधानी बनाने की बात नहीं की और अब स्थाई राजधानी की बात कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
जिला उपचिकित्सालय मसूरी में रोगियों के प्रति लापरवाही बरतने पर उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में अभी आया है इस पर गंभीरता से बात की जायेगी। वहीं कहा कि मसूरी में 24 चिकित्सकों की तैनाती है जिसमें 18 कार्यरत है तथा छह संबद्ध किए गये हैं। यहां पर सीएमएस से बात कर उपकरणों की उपलब्धता का प्रयास किया जा रहा है तथा शीघ्र अस्पताल को एक एंबुलेंस हंस फाउंडेशन की ओर से दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल का निर्माण कांग्रेस के शासन काल में हुआ था लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया परंतु जनभावना को देखते हुए व भाजपा के सरकार में आने पर कार्य में तेजी लाई गई व उन्होंने स्वयं के प्रयासों से बजट की व्यवस्था की व आज अस्पताल कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मसूरी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है व सभी प्र्यटन से जुडे़ व्यवसाय बंद पडे़ है लेकिन बेरोजगार हो चुके जितने भी रजिस्टर कर्मचारी है, मजदूर, रिक्शा चालक, टैक्सी चालक, दुकानों में कार्य करने वाले आदि सभी को सरकार की ओर से एक हजार रूपया उनके खाते में डाला जा रहा है। वहीं उन्होंने खुद मसूरी में 32 सौ राशन के किट वितरित किए ताकि कोई भूखा न रहे। व आगे भी राशन वितरित किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, अभिलाष, सपना आदि मौजूद रहे।