विधायक जोशी और हंस फाउंडेशन संस्थापक ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर किया मसूरी हॉस्पिटल रवाना


देहरादून। देश भर में स्वास्थ्य-शिक्षा की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध हंस फाउंडेशन ने सोमवार को जनसेवा के लिए उप जिला चिकित्सालय मसूरी को एम्बुलेंस भेंट की। हंस फाउंडेशन की संस्थापक परम पूज्य माताश्री मंगला जी एवं भोले जी महाराज ने मसूरी विधायक गणेश जोशी को इस एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। इस मौके पर माताश्री मंगला ने कहा कि एम्बुलेंस की मांग विधायक जोशी द्वारा पिछले लम्बे समय से की जा रही थी, किन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एम्बुलेंस दिये जाने में विलम्ब हो गया। उन्होनें कहा कि आज पूरा देश कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहा है। लाखों लोग को इसके चलते कई संकटों से लड़ना पड़ रहा हैं। देश को कोरोना महामारी से जल्द से जल्द उभारने के लिए हंस फाउंडेशन उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों में निरंतर सेवा प्रदान कर रहा है। जिसमें खाद्य सामग्री, मास्क, सैनेटाइजर, मैडिकल उपकरण सहित अन्य जरूरी सामान भी प्रदान किया जा रहा है। इस संकट के समय में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। जिसके लिए हंस फाउंडेशन कटिबद्ध है। कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए आगे भी हंस फाउंडेशन की सेवाएं विभिन्न योजनाओं के तहत जारी रहेगी। विधायक गणेश जोशी ने माता मंगला जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में हंस फाउंडेशन द्वारा सरकार की करोड़ों की सहायता की गयी। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्था द्वारा अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। मेरे द्वारा मसूरी अस्पताल के लिए एक एम्बुलेंस प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया था जिसको स्वीकारते हुए आज मसूरी अस्पताल को एम्बुलेंस की चाबी सीएमओ को दी गयी है। उन्होंने मसूरी की जनता की ओर से हंस फाउंडेशन की आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक जोशी ने मसूरी अस्पताल के लिए एक शव वाहन दिये जाने का अनुरोध भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीसी रमोला, डा0 यतेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान सुन्दर सिंह कोठाल आदि उपस्थित रहे।