एनएपीएसआर की महानगर कार्यकारिणी का गठन


संदीप ढौंडियाल
देहरादून। नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को नेहरू कॉलोनी स्थित संस्था के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमे नयी प्रदेश महानगर देहरादून कमेटी और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद की घोषणा की गई। इस मौके पर एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान की अध्यक्षता के साथ ही नवीन लिंगवाल व धर्मेन्द्र ठाकुर के संचालन में जिला देहरादून में संस्था की महानगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष पद पर नवदीप गर्ग, महानगर उपाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार गोयल व सरदार गुरजिंदर सिंह आनन्द, महानगर महासचिव पद पर दीपक मलिक, महानगर सचिव पद पर सर्वेश साहनी, महानगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) किरण बिष्ट नेगी, महानगर सचिव (महिला प्रकोष्ठ) अफसाना सुल्तान के साथ ही महानगर कोषाध्यक्षपद पर पूजा गर्ग को चुना गया। वहीं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) की कमान एडवोकेट गीता शर्मा को सौंपी गई। इस मौके पर एससोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुदेश उनियाल ने एससोसिएशन की गरिमा और अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन करने की शपथ दिलायी। वहीं इस मौके पर बैठक में शामिल अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल अपनी मनमानियों को अन्जाम देते आ रहे हैं। साथ ही सरकार व हाईकोर्ट के निर्देशों का भी पालन नही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग व जिलाधिकारी से शिकायत के बावजूद भी कोई निष्कर्ष न निकलने के कारण अब सभी अभिभावकों को एकजुट होना पड़ेगा। बैठक में आरिफ खान, सुदेश उनियाल ,धर्मेन्द्र ठाकुर, मिडियाप्रभारी सोमपाल सिंह, कविता खान, बीना शर्मा और सीमा नरुला आदि मौजूद रहे।