जंगलों की आग ने लिया विकराल रूप
उत्तरकाशी। पुरोला में सप्ताहभर से सुलग रहे जंगलों की आग अब विकराल रूप धारण करने लगी है। मंगलवार सुबह आग तहसील मुख्यालय मोरी के पास पहुंच गई। तहसील मुख्यालय से लगे जंगलों में आग पहुंचने से लोग दहशत में हैं।
व्यापारी नेता पूर्व भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र रावत ने बताया कि आग मोरी कस्बे तक पहुंच गई है। वनकर्मी मौके पर आग बुझाने में लगे हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के करीब 10 हेक्टेयर वन क्षेत्र में आग फैली है। रविवार रात को जंगल में लगी आग सरांस गांव के बिंद्री तोक में सरदार सिंह चैहान के मकान तक पहुंच गई। आग देखकर परिवार के लोग घबरा गए। उन्होंने आग की सूचना नायब तहसीलदार बीएल शाह को दी। तहसीलदार राजस्व पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के जंगल हफ्तेभर से धधक रहे हैं। हालांकि वन विभाग के कर्मचारी आग बुझा रहे हैं, लेकिन आग दोबारा दूसरी जगह सुलग रही है। डीएफओ सुबोध काला का कहना है कि अक्तूबर माह में टौंस वन प्रभाग 12.10 हेक्टेयर वन क्षेत्र में आग की 19 घटनाएं हो चुकी है।