उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए ₹13.46 करोड़ अवमुक्त।

देहरादून-   त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में विकास कार्यों व सिस्टम में सुधार के लिए ₹13.46 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की है। जिनमें कुंभ मेला 2021 के लिए जनपद हरिद्वार में दक्ष्येश्वर अस्थायी बस अड्डे के निर्माण के लिए ₹18 लाख, नैनीताल के रामनगर विकासखंड में तीन राजकीय नलकूपों के निर्माण के लिए ₹50 लाख, हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा प्रदूषण नियंत्रण कार्यों के रखरखाव कार्यों के लिए ₹10 करोड़, भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिक सौड़ में बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण के लिए ₹10 लाख, उत्तराखंड के स्थापना दिवस तथा अन्य अवसरों पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए ₹1.70 करोड़ तथा आबकारी विभाग में ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली लागू किए जाने के लिए ₹1.06 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। इनमें प्रोजेक्ट्स से अधिकांश राशि प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त की गई हैं।