कोरोना ने पकड़ी रफ्तार उत्तराखंड
देहरादून।देश के कई राज्यों में कोरोना केस पीक की तरफ बढ़ने लगे हैं। कुछ राज्यों में तो महामारी पहले जैसा रुख अख्तियार करने लगी है। लापरवाही का आलम यह है कि लोग अब बिना मास्क के ही बाजारों, सड़कों और अन्य जगहों पर नजर आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद लोग कोरोना संबंधी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, इस लापरवाही का नतीजा हम सबके सामने है। दूसरे राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए शासन ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन में जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वो कोरोना संबंधी नियमों का सख्ती से पालन कराएं। आदेश में सामाजिक दूरी, हाथों की स्वच्छता और मास्क संबंधी नियमों में किसी तरह की ढील न देने की बात भी लिखी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि लॉकडाउन खत्म होने के क्रम में पांच महीने तक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। एसओपी में जिलाधिकारियों से कहा गया कि जिला प्रशासन समेत केंद्र और राज्य सरकार के तमाम संस्थानों को कोरोना वायरस से बचाव की गाइडलाइन का हर तरीके से पालन करना होगा