ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों ने किया सीएम आवास कूच


देहरादून। उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर रविवार को पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। वहीं, मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसी बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। एतियातन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को एसीपी के रूप में 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कार्मिकों के परिजनों के साथ सीएम आवासा का घेराव करने जा रहे थे। वहीं, पुलिसकर्मियों ने उन्हें हाथीबड़कला में रोक लिया है। गांधी पार्क से ग्रेड-पे की मांग को लेकर यह रैली शुरू हुई थी। पुलिकर्मियों के रोके जाने के बाद अब प्रदर्शकारी सड़क पर ही बैठ गए हैं। वहीं, रिटायर्ड पुलिसकर्मियों का कहना है कि शासन और पुलिस मुख्यालय हम लोगों को धोखा दे रहे हैं। जब इन लोगों को कोई काम करना होता है तो बिना कमेटी के कर देते हैं। जो हमारे अधिकार है, उनको नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण वर्तमान में हमारे जवान आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी लेने के बाद उनका वाजिब हक नहीं दिया जाएगा तो उनकी मानसिक स्थिति खराब ही होगी। ऐसे में अब हम सरकार से कोई वार्ता नहीं करेंगे और अधिक आक्रोशित प्रदर्शन करने को हम लोग तैयार हैं