हिमस्खलन हादसाः लेफ्टिनेंट कमांडर का पार्थिव शरीर लाया गया उनके घर
देहरादून। त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आए नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके घर लाया। देहरादून के नत्थनपुर स्थित गंगोत्री विहार स्थित उनके आवास के बाहर सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई है। उनका परिवार मूल रूप से गांव जौरासी पट्टी दुगड्डा ब्लाक पौड़ी के रहने वाला है। रविवार पूरा परिवार देहरादून पहुंचा हुआ है। मां-पिता के साथ ही घर में मौजूद सभी लोग का रो रोकर बुरा हाल है।अनंत के भाई राजेंद्र कुकरेती (चाचा का बेटा) ने बताया कि परिवार को यह दुखद सूचना शनिवार रात मिली।
उन्होंने बताया कि अनंत के पिता जगदीश प्रसाद कुकरेती वन विभाग में रेंज अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। मां मधु कुकरेती गृहणी हैं। जबकि अनंत के बड़े भाई अखिल कुकरेती व भाभी मिट्ठू एयरफोर्स में स्वार्डन लीडर हैं। उनका परिवार मूल रूप से गांव जौरासी पट्टी दुगड्डा ब्लाक पौड़ी के रहने वाला है।अनंत की तीन माह पहले ही शादी हुई थी। लाकडाउन की वजह से शादी समारोह में कुछेक ही लोग आमंत्रित किए गए थे। राजेंद्र ने बताया कि तीन माह पहले 30 जून 2021 को अनंत की शादी हुई थी। अनंत आखिरी बाद अपनी शादी में ही घर आए थे। शादी के कुछ वक्त बाद ही वह ड्यूटी लिए पर रवाना हो गए थे।