श्रीनगर के पास खोला के जंगलों में लगी भीषण आग

लाखों की वन संपदा खाक, पुलिस ने आग पर पाया काबू

श्रीनगर। श्रीनगर से तीन किमी दूर खोला गांव के जंगल में गुरुवार देर सायं को फिर आग धधक उठी। जिससे लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। यहां सड़क किनारे रखी चीड़ के स्लीपरों पर भी आग पकड़ गई। जिससे वन निगम को भी नुकसान हुआ। तेज आधी तुुफान के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। जंगलों की आग को आवासीय क्षेत्रों की ओर जाने से रोकने में करीब 3 घंटे की कडी मशक्कत करनी पडी। वहीं फायर ब्रिगेड की मदद से अधिकांश क्षेत्रों की आग को काबू कर लिया गया। लेकिन अभी भी जंगलों के बीच में आग सुलग रही है जो हवा के रुख के साथ कभी भी विकराल रूप ले सकती है। वहीं शुक्रवार को भी जंगल के कुछ हिस्सों में आग लगी रही। कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि गुरुवार को खोला के जंगल जलने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम आग बुझाने को भेज कर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था