श्रीनगर में पुलिस कर्मियों को जल्द मिलेगी आवासीय सुविधा कैबिनेट मंत्री डा. रावत ने किया आवासी सुविधा का शिलान्यास    

श्रीनगर। प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुधवार को 3 करोड़ 27 लाख 36 हजार रूपये की लगात से बनने वाली पुलिस कर्मियों के आवासी सुविधा का भूमिपूजन के साथ ही शिलान्यास किया। प्रथम चरण में 1.20 करोड़ रुपये निर्गत भी किए जा चुके हैं। श्रीनगर कोतवाली परिसर में आवासीय भवनों के निर्माण का आरंभ और भूमि पूजन करते हुए डा. धन सिंह रावत ने कहा कि एक साल के भीतर श्रीनगर में तैनात पुलिस कर्मियों को आवासी सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी। कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत थैलीसैंण, पैठाणी, पाबौं जनपद में जहां-जहां थाने खोले गये है वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवासी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। डा. रावत ने कहा कि हर थानोें में पुलिस कर्मियों को ओपन जीम दिए जायेगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि आवासों का निर्माण होने से पुलिस कर्मियों को काफी सुविधा मिलेगी। कहा कि चार ब्लाक में पुलिस कर्मियों के 16 आवास बनाए जा रहे हैं। रूरल इंजीनियरिग विभाग निर्माण कार्यो की कार्यदायी संस्था के ओर से किया जा रहा है। आवसी भवनों का निर्माण एक साल के भीतर पूर्ण हो जायेगा। इस मौके पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे, जिला अध्यक्ष पौड़ी संपत सिंह रावत, अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक श्यामदत्त नौटियाल, श्रीनगर कोतवाल हरिओम राज चौहान, पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अत्तर सिंह असवाल, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, प्रमिला भंडारी, पंकज सती आदि मौजूद थे।
फोटो….श्रीपी…05। पुलिस कर्मियों के आवासी सुविधा का षिलान्यास करते हुए।